अपनी ज़िन्दगी से प्यार करे

जीवन में सबसे ज्यादा जरुरी है ये आपको पहले सोचना होगा कि आप परेशान क्यों है ? क्योकि जब तक आपको येनहीं पता चलेगा, आप परेशान रहेंगे, मेरा मतलब यहाँ परशानी ढूंढने से मतलब है कि वो परेशानी वाकई इतनी बड़ी है या आपकी सोच ने बना दिया है वो परशानी किसी भी चीज को लेकर हो सकती है आपके काम, घरेलू , बाहर, इत्यादि ! मैं इस बात से भी सहमत करता हु कि हर किसी के जीवन में अपने स्तर की परेशानी है तो इसका मतलब ये हुआ की कही ना कही उस परेशानी को हमने ही पैदा किया होगा जाने अनजाने में ! 

जैसे हम बात करें तो एक आम व्यक्ति पर कितने तक का कर्ज़ा होता है ? वही अगर हम बात करें तो एक जानी मानी या व्यापारी के पास कितना कर्ज़ा होता है सीधा बोलू तो उस आम व्यक्ति से ज्यादा वो इसलिए क्योकि आम आदमी का दिमाग उस स्तर तक ही सोच पाता होगा वही एक व्यापारी का ज्यादा कर्ज़ा इसलिए होगा वो ज्यादा सोच पाता मतलब इस बात से है दोनों व्यक्तियों की सोचने की क्षमता भिन्न थी तो कर्ज़ा भी उस हिसाब का हुआ ठीक वैसे ही कही न कही जब भी आपपर कोई आपत्ति विपत्ति आती है तो आप उसको झेलने के काबिल हो ये मान के चलो दिमाग में ये आपको एक सकारात्मक ऊर्जा देगा परिष्तिथियो से लड़ने में या बोले सहने की क्षमता देगा !  मैंने आपको पैसे से जुड़ा उदाहरण इसलिए दिया क्योकि वो हर इंसान बड़ी जल्दी सा,समझ जाता है मेरा कहने का उद्देश्य ये था कि आप ये बात समझ जाए दिमाग में बात डाल ले अगर आप पर जैसी भी परेशानी है तो इसका मतलब आप उसको सहने लायक हो !


Comments

Popular posts from this blog

Jyada kya sochna ?